Beautiful become in all age no matter what's your age
Hello gyus beautiful good morning in 2025 8th januaryफ़ायदेमंद होते हैं: घी में मौजूद हेल्दी फ़ैट, गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं और दिल की बीमारी का कारण नहीं बनते. घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड, शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. घी में मौजूद विटामिन ए, विटामिन डी, और विटामिन ई, इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाते हैं. घी में मौजूद विटामिन के2, धमनियों में कैल्शियम जमा होने को रोकता है. घी में मौजूद ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड, वज़न घटाने में मदद करते हैं. घी में मौजूद फैटी एसिड्स, बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं. घी खाने से पेट की सेहत अच्छी रहती है और अपच, कब्ज़, और गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. घी खाने से स्किन में ग्लो आता है और चेहरा मुलायम रहता है. घी खाने से हड्डियां मज़बूत होती हैं और दांतों की सड़न नहीं होती.